Shine Delhi

Home

स्टार न्यूज के पूर्व पत्रकार आदर्श कुमार को मिला बेस्ट मीडिया एजुकेटर इन टीवी जर्नलिज्म अवॉर्ड


स्टार न्यूज-एबीपी न्यूज में 12 सालों तक काम कर चुके टीवी एक्सपर्ट-पैनलिस्ट और नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर आदर्श कुमार को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के 17वें मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड समारोह में बेस्ट मीडिया एजुकेटर अवॉर्ड इन टेलीविजन जर्नलिज्म से सम्मानित किया गया है। प्राइवेट न्यूज चैनलों के डिबेट शो में अपनी वक्तृत्व क्षमता की वजह से तेजी से लोकप्रिय हो रहे आदर्श कुमार को इससे पहले10 अवॉर्ड हासिल हो चुके हैं, जिनमें शाइन दिल्ली बेस्ट मीडिया एजुकेटर इन इंडिया अवॉर्ड(2021), स्काइनेट बेस्ट मीडिया अकेडमिशियन अवॉर्ड(2022), द बेस्ट टीचर अवॉर्ड(एनआईयू), इंडिया राइजिंग स्टार अवॉर्ड(इंद्रप्रस्थ एजुकेशनल रिसर्च एंड यूथ डेवलपमेंट बोर्ड), वंदना मीडिया बेस्ट मीडिया अकेडमिशियन इन द फील्ड ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, लांग असोसिएशन अवॉर्ड( स्टार न्यूज- एबीपी न्यूज), हिंदी अकादमी आशुलेखन अवॉर्ड(हिंदी अकादमी) और द बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड( दिल्ली यूनिवर्सिटी, पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा) जैसे महत्वपूर्ण अवॉर्ड शामिल हैं।

हरियाणा स्टेट हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृजकिशोर कुठियाला , बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो. अरुण भगत और नेशनल व इंटरनेशनल मीडिया एजेंसी की मौजूदगी में मिला यह अवॉर्ड निश्चित तौर पर मीडिया शिक्षा जगत के लिए विशेष है।

बता दें कि आदर्श कुमार को दूरदर्शन के ज्ञान-दर्शन, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी इत्यादि में विशिष्ट अतिथि-वक्ता और अन्य शैक्षणिक कार्यों के लिए अक्सर आमंत्रित किया जाता है। हाल ही में दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदी पत्रकारिता ऑनर्स पाठ्यक्रम के ऑनर्स पाठ्यक्रम के ओरिएंटेशन कार्यक्रम में वो मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे। साथ ही वो अलग-अलग न्यूज चैनलों के प्राइम टाइम डिबेट शो में बतौर एक्सपर्ट-पैनलिस्ट शामिल होते रहते हैं।

लोकप्रिय मीडिया शिक्षाविद् आदर्श कुमार के मुताबिक ‘’द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के प्रतिष्ठित अखबार जनसत्ता, ऑल इंडिया रेडियो, आज तक, इंटरनेशनल न्यूज चैनल स्टार न्यूज और एबीपी न्यूज में 12 सालों तक और अकादमिक जगत यानी नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में 5.5 साल तक काम करने का अनुभव मेरे लिए बेहद मायने रखता है।‘’  यूजीसी नेट क्वालिफायड आदर्श कुमार के कई शोध पत्र यूजीसी केयर लिस्टेड जर्नल और पीअर रिव्यूड इंटरनेशनल जर्नल में प्रकाशित है। इन्होंने दो किताबों के अलावा कई बुक चैप्टर्स भी लिखे हैं, जो छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *