जैन श्वेतांबर तेरापंथी ट्रस्ट पश्चिम। विहार द्वारा एक मेडिकल हेल्थ चेकअप का आयोजन 16 जुलाई सुबह 8:30 बजे से जैन ट्रस्ट भवन मिलनसार अपार्टमेंट में होने जा रहा है जिसमें विशेष रूप से पोस्ट कोविड दिल की बीमारी संबंधित स्पेशल चेक करा रहे हैं उसमें ब्लड प्रेशर एवं हार्ट के रिलेटेड ब्लड टेस्ट एवं ईसीजी होगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर उनका पूरा चेकअप अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टरो द्वारा किया जाएगा ।फिजिशियन एम डी डॉक्टरों द्वारा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर पेशेंट को सलाह दी जाएगी यह सारा निशुल्क है ।आजकल फास्ट फूड खाने से जो परेशानियां हो रही है उसके लिए डाइटिशियन द्वारा राय दी जाएगी क्या खाना क्या नहीं खाना है । दिल्ली के प्रसिद्ध डॉक्टर विवेका डायरेक्टर कैथ लैब मैक्स साकेत एवं डॉक्टर राहुल चंदोला सीनियर (चाइल्ड हृदय एवं फेफड़ों के सर्जन ट्रांसप्लेट रिसर्च स्पेशलिस् पीएसआरआई साकेत नई दिल्ली एवं फिजीशियन डॉ शोबित एम.डी बीएल कपूर हॉस्पिटल द्वारा परामर्श दिया जाएगा।
श्री सुखराज सेठिया अध्यक्ष जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा दिल्ली मुख्य अतिथि होंगे । लगभग 250 से अधिक लोगों का निशुल्क टेस्ट एवं परामर्श दिया जाएगा