Shine Delhi

Home

बिरला प्रौद्यागिकी संस्थान नॉएडा में विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन


स्थानीय बिरला प्रौद्यागिकी संस्थान नॉएडा में (बी बी ए, बी एस सी एनिमेशन, बी सी ए, एमबीए, एम् सी ए) के विद्यार्थियों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आज संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस एल गुप्ता ने कहा कि कॉर्पोरेट जगत की आज के विद्यार्थियों से बहुत अपेक्षाएं हैं। इस प्रतिस्पर्धी युग में ज्ञान एवं कुशलता से कॉर्पोरेट जगत में सफलता मिल सकती है अत: विद्यार्थियों को अपनी सामान्य शिक्षा के साथ – साथ पेशेवर प्रमाण पत्रों के लिए भी पढ़ना चाहिए। एस्ट्रा प्रोटेक्शन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपक बहल ने कहा की विद्यार्थिओं को सकारात्मक दृष्टिकोण एवं निरंतर करते रहने की आवश्यकता है। संस्थान की पूर्व छात्रा एवं हाल ही में मिसेज इंडिया (प्राइड ऑफ़ नेशन ) के खिताब से नवाज़ी गई – जाह्नवी भदौरिया ने कहा की हमें अपने जूनून को पाने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करनी चाहिए। संस्थान के प्राध्यापक डॉ अरुण मित्तल ने अपनी पुस्तक आई कैन आई विल से अनेक प्रेरक विचार साझा किए। प्राध्यापक संजय कुमार ने परीक्षा के नियमों एवं श्री अमित निंद्राजोग ने संस्थान के सामान्य नियमों को बताया इस अवसर पर संयोजिका – डॉ मोनिका बिष्ट, प्रो रचना प्रतीक, प्रो अनुराग जोशी,डॉ अभिषेक सिंह प्रो आशा प्रसाद, डॉ मिनाक्षी शर्मा, डॉ निकेत मेहता, श्री ललित भट्ट, प्रो प्रीती बजाज, प्रो सीमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *