27 नवम्बर 2022 को संपन्न हुए 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के पुरस्कार वितरण समारोह में आईटीपीओ के प्रगति गानवृंद ने समारोह के आरंभ में गीतकार एवं संगीतज्ञ प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जिसमें ताराचंद वर्मा, सुदेश निर्वाण, पुरूषोत्तम, विजय लक्ष्मी, अनिता रावत, रेनु, अंबिका, संतोष सेठी के साथ तबला वादक प्रकाश जुयाल ने भाग लिया। प्रगति समूह पिछले 13 वर्षों से लगातार इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम करता रहा है।