Shine Delhi

Home

ट्रैवलिंग सीईओ विश्वजीत विष्णु ने बहरेपन और सुनने की समस्या के कैंपेन के लिये दिल्ली से लंदन तक के लिए कार रैली का आयोजन किया


नई दिल्ली : द ट्रैवलिंग सीईओ विश्वजीत विष्णु बहरेपन और सुनने की समस्या के लिए दिल्ली प्रेस क्लब से लंदन तक कार से रवाना हुए । इस दौरान प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन हुआ जहां इस कैंपेन के बारे में बताया गया ।

बहरेपन की ग्लोबल महामारी को लेकर उधमी विश्वजीत विष्णु बहरेपन और श्रवण जागरूकता के लिए 20,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे जिसमें 20 देश शामिल होंगे।

विश्वजीत विष्णु ने कहा कि इस कैंपेन का उदेश्य बहरेपन और श्रवण हानि को रोकने के लिए विश्व भर में जागरूकता फैलाना है । यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, मुंबई, दुबई, ईरान, तुर्की, ग्रीस, बुल्गारिया, और फ्रांस को पार करते हुए और लंदन पहुंचेगी। विश्वजीत विष्णु इस अभियान में स्वास्थ्य क्षेत्र और स्वयसेवी सस्थाओ के माध्यम से स्वयं के अनुभव साझा करेंगे। अलग अलग देशों की यूनिवर्सिटी स्कूल कॉलेज में इस विषय पर व्याख्यान देंगे । स्विट्ज़रलैंड की यूनिवर्सिटी में छात्रों को ईयरफ़ोन से होने वाले नुक़सान के बारे में बतायेंगे ।

लगभग 70 दिनों तक चलने वाले कैंपेन का मुख्य मकसद लोगों को बहरेपन की समस्या के कारण और निवारण के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान लोगों को यह भी बताना है कि लोग कैसे अपने कान की सुरक्षा और सेहत पर ध्यान देना चाहिए।

इस मौके पर सुनने की रोगी देखभाल के पेशेवरों, समर्थकों, और सुनने की खोयी जान वाले व्यक्तियों का संगठित टीम भी शामिल हुई। इस यात्रा का प्राथमिक ध्येय है समुदायों, संगठनों, और विभिन्न देशों के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग करके सुनने के नुकसान को समझाने, संसाधनों का साझा करने और बहरेपन को रोकने से है।

ईयर सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक विश्वजीत विष्णु ने कहा सुनने की समस्या एक वैश्विक माहमारी है, अगर आंकड़ों की बात करे तो दस करोड़ से जयादा लोग बहरेपन और सुनने की समस्या से पीड़ित है और चौंकाने वाली बात यह है कि प्रत्येक 100 में से केवल 3 लोगों के पास ही उपयुक्त श्रवण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हैं। यह अभियान एक सड़क यात्रा से कहीं अधिक है; यह एक ऐसी दुनिया के लिए एक स्पष्ट आह्वान है जहां हर कोई सुनने के उपहार का अनुभव कर सकता है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि इस यात्रा के दौरान लोगो को बहरेपन को लेके जागरूक करने में सक्षम रहेंगे। यह अभियान जागरूकता बढ़ाने में अपनी पूरी भागीदारी निभाएगा।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *