Shine Delhi

Home

थाईलैंड के रेयांग में आयोजित हुई एशियन कैनो सलालम चैंपियनशिप में दिल्ली की निधि और भूमि ने जीते कांस्य पदक


  • 18 मई से 21 मई 2023 थाईलैंड के रेयांग में आयोजित हुई कैनो सलालम चैंपियनशिप

दिल्ली टीम कैनो सलालम की दमदार महिला खिलाड़ी निधि और भूमि ने एक बार फिर एशियन कैनो सलालम चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत अपनी मेहनत को एक बार फिर साबित कर दिया है। दिल्ली की निधि भारद्वाज और भूमि बघेल ने यह मेडल क्याक टीम इवेंट में जीता है। बता दें कि दिल्ली की रहने वाली दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे देशों में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दिल्ली क्याकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए अनेकों मेडल हासिल किए हैं। निधि और भूमि ‘सोनिया विहार वाटर स्पोर्ट्स क्लब’ में अभ्यास करती हैं। यहां के सीनियर कोच मंजित शेखावत और क्लब के अन्य अधिकारियों के सहयोग द्वारा निधि को एशियन चैंपियनशिप से पूर्व स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर में अभ्यास के लिए 1 नाव दी, जिससे निधि को इस प्रतियोगिता में मेडल जीतने में बहुत मदद मिली।

बता दें कि वूमेन अंडर 23 एशियन कैनो सलालम चैंपियनशिप-2023 में भारत, चाईना, जापान, उज्बेकिस्तान, थाईलैंड, मलेशिया, सिंगापुर, कजाकिस्तान, ईरान, हॉगकांग, थाईवान, थाईपे, लेबनान आदि देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें भारत और दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए निधि और भूमि ने कांस्य पदक जीते। वहीं इंडिया टीम की तरफ से के-1 वूमेन अंडर-23 टीम इवेंट में शिखा चौहान ने भी एक कांस्य पदक जीता। साथ ही अन्य इवेंट सी-1 वूमेन अंडर-23 में अहाना यादव, मानसी बथाम और जाह्नवी बथाम ने भी कांस्य पदक हासिल किए। वहीं अकेल इवेंट के-1 वूमने अंडर-23 में शिखा चौहान ने एक कांस्य पदक और मानसी बाथम ने सी-1 वूमेन जूनियर वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

दिल्ली की मेडल विजेता खिलाड़ी निधि और भूमि ने बताया कि दिल्ली में ‘सोनिया विहार वॉटर स्पोर्टस क्लब’ एक ऐसा मंच है, जहां दिल्ली और यहां के स्थानीय बच्चे वॉटर स्पोर्ट्स खेलो को अपना कर अपने भविष्य को एक नई दिशा दे सकते हैं। क्लब के संरक्षक श्री क्त न ब्ींनकींतल रप , श्री त्रिलोचन चौधरी जी व अध्यक्ष कुंवरपाल सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों की जीत पूरी दिल्ली के लिए बड़े गर्व की बात है। वहीं क्लब के सचिव कौशल कुमार व कोषाध्यक्ष मेहाकर राठी ने दोनों की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह खिलाड़ी हमारा गौरव हैं और आने वाली महिला खिलाड़ियों के लिए आदर्श।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *