दिल्ली : वाॅटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों द्वारा आए दिन नई उपलब्ध्यिों को हासिल करने का सिलसिला निरंतर जारी है। जी हां ये वाॅटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ी आते हैं दिल्ली के ‘सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्ट्स क्लब’ से, जो रात दिन क्लब के पदाधिकारियों और सीनियर कोच मंजित शेखावत के नेतृत्व में जी-तोड़ मेहनत कर पानी से सोना निकालने का काम करते हैं। अर्थात ये क्याकिंग, कैनोइंग, ड्रैगन बोट की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर देश का नाम रोशन करते हैं।
बता दें कि 28 से 30 जून, 2024 तक रूस में आयोजित होने वाले ड्रैगन बोट फेस्टिवल में भारतीय क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन की और से दिल्ली के योगेश कुमार भाटिया को भारतीय टीम के लिए चुना गया है।
योगेश की इस उपलब्धि के लिए दिल्ली स्टेट क्याकिंग कैनोइंग ऐसोसिएशन और सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब के सहायक प्रशिक्षक योगेश को रूस में होने वाले ड्रैगन बोट उत्सव में जाने के लिए क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सम्मान और शुभकामनाओं साथ के विदाई दी गई।