Shine Delhi

मनोज कुमार जैन को पार्षद मनोनयन पर बधाई


नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट विशिष्ट सेवाओं के लिए मनोज कुमार जैन सहित सभी मनोनीत सदस्यों को बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी। दरियागंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज कुमार जैन को एमसीडी में पार्षद नियुक्त किए जाने पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, संस्थाओं, पदाधिकारियों एवं नेताओ ने श्री जैन से मिलकर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भगवान महावीर देशना फाउंडेशन के निदेशक मनोज जैन को पार्षद मनोनीत किए जाने पर फाउंडेशन के डायरेक्टर सुभाष ओसवाल जैन, अनिल जैन सीए व राजीव जैन सीए ने महामहिम उप राज्यपाल और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन व संस्था के सदस्यों के साथ परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन नवनियुक्त पार्षद को शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं । अशोक जैन ने बताया कि मनोज कुमार जैन पिछले दो दशकों से अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा में अग्रसर रहे हैं और जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल न बनाकर जैन धार्मिक स्थल बनाने हेतु धरना प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका रही है। विधायक अभय वर्मा ने कहा, युवा बीजेपी नेता मनोज जी को मनोनीत किया जाना योग्यता का सम्मान करना है। उल्लेखनीय है कि मनोज जैन छात्र जीवन से ही हिंदू संगठनों और बीजेपी से जुड़कर राजनीति और समाजसेवा में समर्पित रहे तथा जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे हैं। युवा जैन सभा, दरियागंज, दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, आचार्य लोकेश मुनि, श्री रवीन्द्र मुनि, श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर जैन कॉन्फ्रेंस ने मनोज कुमार जैन के रूप में जैन समाज को प्रतिनिधित्व देने पर आभार जताया।