दिल्ली स्टेट क्याकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन द्वारा दिल्ली के सोनिया विहार वॉटर स्पोर्ट्स क्लब पर भोपाल में आयोजित होने वाली कैनो एवं क्याकिंग की 34वीं नेशनल चैंपियनशिप-2023 के लिए ट्रायल रखा गया, जिसमें दिल्ली के क्लबों से लगभग 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों ने योग्य कोच और दिल्ली एसोसिएशन के ऑफिशियल्स की निगरानी में अपना ट्रॉयल दिया, जिसमें 14 पुरुष खिलाड़ियों ने और 6 महिला खिलाड़ियों ने अपना क्याकिंग वॉटर स्पोर्ट्स में अपना ट्रॉयल देकर 34वीं नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया।
इस अवसर पर दिल्ली स्टेट क्याकिंग कैनोइंग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. यूके. चौधरी, उपाध्यक्ष, केपी सिंह व कौशल कुमार, सचिव मंजित शेखावत, संयुक्त सचिव ब्रज महकार राठी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय, कोच करन सिंह, विनोद रावल और इंडिया कोच और सूबेदार अनिल राठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।