Shine Delhi

Home

नोवोटेल ने किया नई दिल्ली सिटी सेंटर का उद्घाटन, राष्ट्रीय राजधानी में संतुलित जीवन को मिलेगा बढ़ावा


नई दिल्ली : वैश्विक स्तर पर संतुलित जीवन को बढ़ावा देने की दिशा में सक्रिय कंपनी नोवोटेल ने नोवोटेल नई दिल्ली सिटी सेंटर के उद्घाटन का एलान किया है। भारत की राष्ट्रीय राजधानी में यह होटल मॉडर्न हॉस्पिटैलिटी का प्रमुख केंद्र बनकर सामने आएगा।

रणनीतिक रूप से प्रमुख बिजनेस हब, शॉपिंग डेस्टिनेशन एवं सांस्कृतिक केंद्रों के निकट स्थित नोवोटेल नई दिल्ली सिटी सेंटर से बेहतरीन कनेक्टिविटी एवं कन्वीनियंस का अनुभव होगा। एक प्रेसिडेंशियल सुइट समेत 124 गेस्ट रूम के साथ यह होटल ऐसे ट्रेवलर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो सस्टेनेबिलिटी को लेकर वैश्विक लक्ष्यों के अनुरूप सहूलियत और डिजाइन को महत्व देते हैं।

होटल का गर्मजोशी भरा और सहज डिजाइन प्राकृतिक रूप से रोशन लॉबी के साथ मेहमानों का स्वागत करता है। लॉबी में कदम रखते ही ऊर्जा से भरपूर और आरामदायक प्रवास का वातावरण बन जाता है। बैठकों, कार्यक्रमों और विभिन्न समारोहों के लिए नोवोटेल नई दिल्ली सिटी सेंटर में 10,000 वर्ग फीट से ज्यादा जगह दी गई है। इसमें विशाल बॉलरूम भी शामिल है, जो शादियों, सम्मेलनों और सामाजिक समारोहों के लिए आदर्श है।

पूरा दिन खुला रहने वाला डाइनिंग रेस्तरां फूड एक्सचेंज यहां आने वाले मेहमानों को स्वाद के अनूठे सफर पर ले जाता है, जहां भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का बेहतरीन विकल्प मिलता है। अधिक आरामदायक अनुभव के लिए, गुरमे बार में बेवरेज और लाइट बाइट्स की स्पेशल रेंज मिलती है। इन्फिनिटी पूल के पास रूफटॉप बार से शहर का मनोरम दृश्य दिखाई देता है। यह आराम करने के लिए एक आदर्श स्थान है।

होटल में अत्याधुनिक वेलनेस का भी ध्यान रखा गया है। ब्रांड का विशिष्ट फिटनेस सेंटर ‘इन बैलेंस बाय नोवोटेल’ और इन्फिनिटी पूल इसका हिस्सा हैं, जो हलचल भरे शहर के बीच शांति का अनुभव प्रदान करते है।

नोवोटेल नई दिल्ली सिटी सेंटर के जनरल मैनेजर सौमित्र चतुर्वेदी ने कहा, “नोवोटेल नई दिल्ली सिटी सेंटर, नोवोटेल के संतुलित जीवन के सिद्धांतों को दर्शाता है। यहां समकालीन डिजाइन और वाइब्रेंट फूड का अनुभव मिलता है। मेहमानों का अनुभव बेहतर बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हम ऐसा अनुभव सुनिश्चित करना चाहते हैं, जहां दिल्ली के डायनामिक कल्चर और आधुनिक सुविधाओं के बीच सहजता से संतुलन बने।”

एशिया में एकॉर के प्रीमियम, मिडस्केल एवं इकोनॉमी डिवीजन के मुख्य परिचालन अधिकारी गार्थ सिमन्स ने कहा, “नोवोटेल नई दिल्ली सिटी सेंटर का उद्घाटन भारत में एकॉर के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह होटल विश्व स्तरीय सुविधाओं और पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इससे बिजनेस ट्रिप पर और छुट्टी बिताने आए सभी मेहमानों को असाधारण अनुभव मिलता है।”

2024 में नोवोटेल ने दुनिया के महासागरों की सुरक्षा और बहाली के लिए वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) के साथ तीन साल का समझौता किया था। महासागर हमारी धरती पर संतुलन का सबसे बड़ा स्रोत हैं। ब्रांड ने विज्ञान को आधार बनाते हुए एक पॉजिटिव इंपैक्ट प्लान बनाया है। यह महासागरों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की तीन प्राथमिकताओं पर आधारित है। ये प्राथमिकताएं हैं: समुद्री प्रदूषण एवं महासागरों के एसिडिफिकेशन को कम करना; अत्यधिक मछली पकड़ने की गतिविधि को सीमित करना एवं मछली पकड़ने के लिए पर्यावरण के अनुकूल मॉडल को बढ़ावा देना और महासागरों के स्वास्थ्य के लिए वैज्ञानिक ज्ञान एवं अनुसंधान को बढ़ावा देना।

वैश्विक स्तर पर 60 से अधिक देशों में 590 से अधिक होटलों और अन्य 170 विकासाधीन संपत्तियों के साथ नोवोटेल पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करते हुए संतुलित जीवन की दिशा में प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *