किच्चा सुदीपा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ ने अपनी रिलीज से पहली ही हर तरफ काफी लहर पैदा कर दी है। सो अब जब इसका टीज़र सामने आ गया है तो ऐसे में दुनिया भर के दर्शकों और समीक्षकों का इसके प्रति विश्वास बढ़ गया है। आलोचकों को विश्वास है कि यह फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर राज करने में कामयाब होगी। ऐसे में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म की तारीफ की हैं।
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अपने एक एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा, “@anupsbhandari द्वारा निर्देशित @KicchaSudeep की #VikrantRona के कुछ 3 डी फुटेज को देखने का सौभाग्य मिला .. और मुझे कहना होगा कि यह अगले स्तर पर दिख रहा है ..बिल्कुल अद्भुत …” 28 जुलाई को पूरी फिल्म देखने का इंतजार नही कर सकता”
Had the good fortune to see some 3 D footage of @KicchaSudeep ‘s #VikrantRona directed by @anupsbhandari ..And I must say it’s looking NEXT LEVEL ..ABSOLUTELY MARVELLOUS …Can’t wait to see full film on July 28 th https://t.co/UgnRbGfX40
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 24, 2022
बता दें ‘विक्रांत रोणा’ के टीज़र को दुनिया भर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिसमें ज्यादातर लोगों ने फिल्म निर्माता की कमाल के विजन की प्रशंसा की है।
ज़ी स्टूडियोज ने शालिनी आर्ट्स के साथ अपने अगले मेगा वेंचर, पैन वर्ल्ड 3 डी फिल्म ‘विक्रांत रोणा’ का एलान किया था। इस फिल्म में किच्चा सुदीपा ने जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक के साथ लीड हीरो नायक के रूप में अभिनय किया है।
पैन वर्ल्ड 3डी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भाषाओं में रिलीज होगी। साथ ही अरबी, जर्मन, रूसी, मंदारिन और इंगलिश जैसी भाषा में भी फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।
किच्चा सुदीप स्टारर इस फिल्म को अनूप भंडारी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी हैं। वहीं ज़ी स्टूडियो द्वारा फिल्म को प्रस्तुत किया गया है, जो जैक मंजूनाथ द्वारा उनके प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत निर्मित है और इनवेनियो ओरिजिन के अलंकार पांडियन द्वारा सह-निर्मित है।