करीना कपूर खान स्टारर “द बकिंघम मर्डर्स” आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और हर जगह दर्शकों का दिल जीत रही है। अपनी धमाकेदार कहानी, जबरदस्त क्लाइमैक्स और करीना कपूर खान की दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म बहुत पॉजिटिव फीडबैक पा रही है। बता दें कि इसने एक्टर राजकुमार राव का दिल भी जीत लिया है, जो इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ करते हुए लोगों से इस मिस्ट्री थ्रिलर को देखने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है:
“सिनेमाघरों में चल रही इस रोमांचक थ्रिलर को जरूर देखें। @hansalmehta @kareenakapoorkhan @ektarkapoor ”
https://www.instagram.com/stories/rajkummar_rao/3456875802451911447?utm_source=ig_story_item_share&igsh=Y3NjZXNuMTUxNGxj
13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में खास तौर पर रिलीज़ हो चुकी ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड और असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ द्वारा लिखी गईं यह कहानी, महाना फिल्म्स और टीबीएम फिल्म्स प्रोडक्शन है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है और शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बनीं करीना कपूर खान द्वारा साथ प्रोड्यूस किया गया है।