Shine Delhi

Home

प्रणय शर्मा का स्वर्ण पदक जीतना भारतीय कराटे खेल में इतिहास बन गया


हाल में ही जकार्ता, इंडोनेशिया में 18-20 नवम्बर को सम्पन्न हुई WKF Series A विश्व प्रतियोगिता में दिल्ली के 22 वर्षीय भारतीय कराटे खिलाड़ी प्रणय शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान, इंडोनेसिया, इंग्लंड, ऑस्ट्रेल्या, टर्की और उक्रैन, जैसे देशों के खिलाड़ियों को हरा कर स्वर्ण पदक जीत कर अपने देश का नाम रोशन किया।

प्रणय शर्मा का स्वर्ण पदक जीतना भारतीय कराटे खेल में इतिहास बन गया क्योंकि आज तक कोई भी भारतीय कराटे खिलाड़ी विश्व स्तर की प्रतियोगिता में कांस्य पदक तक भी नहीं जीत पाया। देश के विख्यात और वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक भारत शर्मा को अपना आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत मानने वाले उनके सुपुत्र प्रणय शर्मा का स्वर्ण पदक जीतना देश के स्वर्णिम भविष्य की तरफ़ इशारा कर रहा है।

आगामी ऐशीयन गेम्स में देश के लिये पदक जीतना ही प्रणय शर्मा का अगला लक्ष्य है।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *