अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फर्जी से ‘आर्टिस्ट’ सनी की झलक के लिए दर्शकों को इंतज़ार कराने के बाद फाइनली अब प्राइम वीडियो ने शाहिद कपूर का कैरेक्टर वीडियो जारी कर दिया हैं। इस वीडियो में सनी उर्फ आर्टिस्ट अपने क्रिएटिव स्किल्स का इस्तेमाल नकली नोटों को बनाने के लिए एक शानदार जीवन जीने के लिए करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो हमें राशि खन्ना की एक झलक दिखती है, जो नोट करती है कि आर्टिस्ट का काम सराहनीय है और नकली नेटवर्क में एंट्री करने से पहले उसे रोकना होगा
ART IS TRUTH baaki sab FARZI – THE ARTIST ☀️#Farzi #FarziOnPrime, Feb 10 pic.twitter.com/ScqYYpaQLu
— prime video IN (@PrimeVideoIN) January 21, 2023
फर्ज़ी राज और डीके के सिग्नेचर ह्यूमर के साथ आठ-एपिसोड की एक क्राइम थ्रिलर है, जिसे एक क्लेवर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट की नज़र से बताया गया है जो एलीट क्लास का पक्ष लेने वाले सिस्टम को फेल करने की कोशिश कर रहा है। इस सीरीज का प्रीमियर 10 फरवरी से प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा।