Shine Delhi

Home

ओलंपिक चैम्पियन पेरेस ने जीती महिलाओं की बोस्टन मैराथन


बोस्टन : मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन कीनिया की पेरेस जेपचिरचिर ने महिलाओं की बोस्टन मैराथन जीत ली है। 28 वर्ष की पेरेस दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित सालाना मैराथन तब जीती जब कोरोना महामारी के बाद पहली बार पारंपरिक समय पर इसका आयोजन किया गया। पेरेस ने दो घंटे 21 मिनट और एक सेकंड में दूरी तय की। वहीं कीनिया की लौरेंस चेरोनो दूसरे और गत चैम्पियन बेंसन किपरूटो तीसरे स्थान पर रही। यूक्रेन के 44 नागरिकों ने भी मैराथन के लिये रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन 11 ने ही भाग लिया। उनके समर्थन में यूक्रेन के ध्वज भी प्रशंसकों ने लहराये। साभार : पीटीआई


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *