- हरियाणा ने 93 प्वाइंट हासिल कर जीते 10 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रांज पदक
- दिल्ली ने 73 प्वाइंट हासिल कर जीता 1 गोल्ड, 10 सिल्वर और 3 ब्रांज पदक
- चण्डीगढ़ ने 52 प्वाइंट हासिल कर जीते 4 गोल्ड, 5 सिल्वर, 4 ब्रांज पदक
- इंडियन क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसासिएशन व दिल्ली राज्य क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के मास्टर्स भी बने पदक विजेता
नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित की गई 13वीं नेशनल डैªगनबोट चैंपियनशिप के समापन समारोह का शानदार समापन समारोह का आयोजन किया गया। राजधानी दिल्ली की यमुना नदी की लहरों पर 3 से 6 जनवरी के बीच खेली जा रही नेशनल डैªगनबोट चैंपियनशिप के चैथे और अंतिम मुकाबले खेले गए, जिसमें हरियाणा ने आॅवरआॅल प्रतियोगिता की ट्राॅफी हासिल की तो दिल्ली ने आॅवरआॅल रनअॅप की ट्राॅफी अपने नाम की और चण्डीगढ़ टीम आॅवरआॅल चैंपियनशिप का तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समापन समारोह के अवसर पर खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने पहुंचे हरियाणा भाजपा के युवा नेता अशोक आर्य, जानकी देवी काॅलेज की प्रो.आभा जैन, दिल्ली शिक्षा विभाग में जोन डाॅयरेक्टर ललिता अध्यापक। वहीं मुख्य अतिथियों में साहित्य जगत के बड़े नामों में वरिष्ठ साहित्यकार और लेखक रामकुमार कृषक, महेश दर्पण, राधेश्याम तिवारी, हीरालाल नागर, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से नंदिता, पंचकुला हरियाणा क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के सदस्य अनिल कुमार भाटिया, डिप्टी कामान्डेण्ट कर्नल अमनप्रीत सिंह की गरिमामय उपस्थित रही।
प्रतियोगिता के दौरान आने वाले अतिथयों का स्वागत सोनिया विहार वाॅटर स्पोटर््स क्ल्ब के और दिल्ली स्टेट क्याकिंग एवं कैनोइंग ऐसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष यूके चैधरी, उपाध्यक्ष कुंवरपाल सिंह, डाॅ. आभा जैन डीएसकेसीए सचिव मंजित शेखावत, कोषाध्यक्ष अनिल पाण्डेय, ब्रिज महकार राठी, उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, उपाध्यक्ष कौशल कुमार, सह सचिव राजेश शर्मा, राकेश मौर्या, स्नेही सुधा द्वारा पारंपरिक रूप से शाॅल और प्रतीक चिह्न और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है बीते तीन दिनों दिल्ली में खेली जा रही 13वीं नेशनल ड्रैगनबोट चैंपियनशिप का दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया। भारत के विभिन्न राज्यों से आए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वाॅटर स्पोटर््स के खिलाड़ी, कोच, टैक्निक्लस और आॅफिशियल्स डैªगन बोट रेस आयोजन में शिरक्त कर भरपूर आनंद लिया।