Shine Delhi

Home

पहाड़गंज स्थित वाल्मीकि व्यायामशाला अखाड़ा खलीफा ममोला में विशाल इनामी दंगल का आयोजन


  • ( राजेश शर्मा )

नई दिल्ली  : 2 अक्टूबर गांधी जयंती व देश के सच्चे सपूत भूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर के जन्म दिवस के मौके पर दिल्ली रेसलिंग एसो भारतीय शैली द्वारा दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थति महर्षि वाल्मीकि व्यायामशाला ( अखाड़ा खलीफा ममोला) में विशाल इनामी दंगल का आयोजित किया गया ।

इस दंगल की अध्यक्षता व उद्घाटन दिल्ली रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत केसरी चौ. राजसिंह पहलवान दवारा की गई, वही क्षेत्रीय निगम पार्षद श्रीमती बबीता भरीजा व हरीश भरीजा बतोर मुखय अतिथि दंगल में पधारे l
इस मौके पर उपसिथित सभी गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी परतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया l इसके बाद दंगल की शुरुआत की गई l

दंगल में उभरते हुए बाल / युवा पहलवान (पुरुष/ महिला) की कुश्तिया करवाई गई। इस मौके पर छोटी बड़ी दर्जनों कुस्तीयों के मुकाबले हुए, लेकिन दंगल में पहले नंबर की कुश्ती गुरु ब्रह्मचारी अखाड़ा के पहलवान मनोज व खलीफ़ा विजय लाल अखाड़े के पहलवान अमन के बीच हुई, जो 10 मिनट के तूफानी संघर्ष के बाद बराबर छुड़वा दी गई l इनको 5100 रुपए का इनाम भी दिया गया। इसके अलावा अन्य कई और कुस्तियों ने भी दंगल को रोमांचक बनाया l सभी पहलवानों ने अपने अपने मुकाबले बहुत ही शांदार तरिके से खेले और दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।

दंगल में आये हुए सभी गुरु, उस्ताद, सम्मानित अतिथियों का मान सम्मान किया गया । दंगल में महासचिव बैजनाथ सूद, कोशाध्यक्ष चौ. श्याम सिंह टांक, पीआरओ चौ.भोला पहलवान के अलावा रामकिशन सिनन्दी, चौ रंजीत टांक, सुनील सिनन्दी, चौ अमन टांक, चौ पवन टांक, वासु चौधरी, आकाश सिनन्दी, सरजू खलीफा, मेहरसिंह खलीफा, देवेश टांक, रविंदर चौहान , महेंद्र चौहान, सुरेंदर चौहान, सन्नी, खलीफ़ा विजय लाल, पुरषोत्तम इंदौरिया, पम्मी पहलवान भी उपस्थित रहे। दंगल का सफल संचालन युवा अधिवक्ता नरेंद्र सिंह ओहल्याण व संजय सूद दवारा किया।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *