Shine Delhi

Home

क्यूब रूट्स फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल के मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को बाँटी छात्रवृत्ति


23 नवंबर 2022 को क्यूब रूट्स फाउंडेशन एवं गाजियाबाद अलीगढ़ एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड ने अपने सामाजिक उत्तरदाईत्व कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रवत्ति कार्यक्रम का आयोजन कर 13 स्कूलों के 27 मेधावी छात्र छात्राएं को आगे के अध्यन हेतु रूपए 10,000 प्रति की छात्रवत्ति भेंट किया।

इस कार्यक्रम को एसीपी श्री सुमित शुक्ला, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश मिश्रा, इंस्पेक्टर साइबर क्राइम ध्रुव भूषण डूबे, एसएसआई दिनेश मालिक ने अपनी उपस्तिथि से सफलता पूर्वक सम्पन कराया। छात्र छात्राएं ने अधिकारयों के हाथो पुरस्कृत होके गौरान्वित महसूस किया। एसीपी महोदय ने क्यूब रूट्स फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की, उन्हों ने छात्रों एवं अभिभावकों को छात्रवृत्ति के धन राशि का सदुपयोग करने का सुझाव दिया तथा क्यूब रूट्स फाउंडेशन को सरकारी विद्यालयों से मेधावी एवं जरूरतमंद छात्रों को चन्यित करने के लिए सराहना की और कहा कि बच्चों के जीवन में इसका बोहोत महत्त्व रहेगा क्योंकि जिन बच्चों के समक्ष सारी सुख सुविधाएं हैं उनको इसकी इतनी महत्व नई होगी और जिन बच्चों को आज ये छात्रवृत्ति दी जा रही है उनके जीवन में इसका बोहोत महत्व होगा।

कंपनी के अधिकारीयों ने माननीय अतिथियों को पौधा भेंट कर पृथ्वी को हरा भरा करने का सन्देश जन जन तक पोहोचने की कोशिश की। इस कार्यक्रम में GAEPL के महा प्रभंधक श्री अवधेश शर्मा एवं श्री अनुरुद्ध सिंह, प्रज्ञा गुप्ता, स्नेहिल अग्रवाल,टोल प्लाजा प्रबंधक बजरंग सैनी एवं नीलम कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, आशीष चौधरी , राकेश राय, मुकेश कुमार तथा कंपनी के अन्य कर्मचारी, छात्र छात्राएं उनके अभिभावक तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *