“खेल जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं।” हमने मध्यप्रदेश में खेलों को प्रतिष्ठित बनाने का प्रयास किया है। बड़े हर्ष की बात है कि हमारे खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक खेलों के माध्यम से हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करते हैं।“ ये वक्तव्य मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल की लोअर लेक पर 32वीं नेशनल कैना स्प्रिंट प्रतियोगिता के अवसर पर कहे।
