#32वीं नेशनल कैनो स्प्रिंट प्रतियोगिता।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल की लोअर लेक में 32वीं नेशनल कैनो स्प्रिंट और पैरा कैनो स्टैंडअप पेडलिंग नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन कर शुभारांभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने की। बता दें कि 32वीं राष्ट्रीय कैनो स्पिं्रट प्रतिस्पर्धा का आयोजन दिवंगत आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। इस अवसर पर डीजी होमगार्ड पवन कुमार जैन और भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग सचिव प्रशांत कुशवाहा उपस्थित थे। हर वर्ष होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के 27 राज्यों के 750 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वही आईकेसीए के अधिकारियों ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली यह पहली स्टैंडअप पेडलिंग चैंपियनशिप है। इस चैंपियनशिप के आधार पर कैनोर्स और पैडलर्स की राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा। मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए 55 खिलाड़ियों को भेजा है। इस बार चैंपियनशिप के लिए आई लाइन का कोर्स ऑटोमेटिक स्टार्टप मशीन लगाई गई है, जिसमें ऑटोमेटिक टाइम फिनिश मशीन भी शामिल है, जिसे पहली बार लगाया गया है।
कार्य के उद्घाटन अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी मध्यप्रदेश पुलिस का उल्लेख होगा, उनका नाम बहुत सम्मान के साथ लिया जाएगा। “मैं कर्तव्यपरायण, समर्पित और बहादुर पुलिस अधिकारी संजीव कुमार को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्हीं की याद में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “खेल जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा हैं। हमने मध्यप्रदेश में खेलों को प्रतिष्ठित बनाने का प्रयास किया है। बड़े हर्ष की बात है कि हमारे खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक खेलों के माध्यम से हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करते हैं।” बता दें कि 32वीं नेशनल कैना स्पिं्रट प्रतियोगता में दिल्ली टीम के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखा फाईनल में अपनी जगह बना ली है।