दिपावली का अर्थ है-वर्तमान में रहना। यह तभी संभव है, जब उत्सवधर्मी होते हुए भी व्यक्ति के मन में ज्ञान, करुणा, प्रेम और मानवता हो। उसके मन में कृतज्ञता का भाव हो। ऐसे व्यक्ति के लिए दिवाली साल में एक दिन आने वाला त्योहार नहीं है, उसके लिए तो रोज ही दिवाली है।
