Shine Delhi

Home

दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ ने किया वार्षिक बैठक और अभिवादन समारोह का आयोजन*


दिल्ली पुलिस सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी संघ ने न्यू पुलिस लाइन उत्सव सभागार में किया वार्षिक बैठक और अभिवादन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारत के प्रसिद्ध इल्यूजनिस्ट, निदेशक दिल्ली स्कूल ऑफ मैजिक को अतिथि कलाकार के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस असवर पर जादूगर राजकुमार भी कहा कि दिल्ली पुलिस बल के साथ उनका 40 वर्ष का लंबा जुड़ाव रहा है। वह जनजागरूकता के लिए दिल्ली पुलिस सप्ताह के दौरान भी जादू के माध्यम से जनता को सकारात्मक संदेश देने के साथ उनका अपनी जादू कला के जरिये मनोरंजन करते थे।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के आयुक्त राकेश अस्थाना ने जादूगर राजकुमार के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही पुराने अधिकारियों को सम्मानित भी किया। शो की मेजबानी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जयपाल सिंह ने इस एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त दिल्ली और करनैल सिंह आईपीएस (सेवानिवृत्त) के संरक्षण में की थी।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *