Shine Delhi

Home

उत्तराखंड के सुरम्य शहर ऋषिकेश के शिवपुरी में 9वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप और कैनो सलालम चैंपियनशिप में दिल्ली के खिलाड़ी जीतने को तैयार


  • कौशल कुमार

दिल्ली: उत्तराखंड के सुरम्य शहर ऋषिकेश, शिवपुरी में गंगा की तेज धारा और पहाड़ों की कंपकपाती सर्दी में दिल्ली के वाॅटर स्पोटर््स खिलाड़ी रोमांच और सहास से भरे राफ्टिंग और आॅल इंडिया ओपन कैनो सलालम चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। दिल्ली के ये वही खिलाड़ी हैं, जो दिल्ली की यमुना मैय्या के आशीर्वाद से अनेको राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोताओं में मेडल जीत चुके हैं। अपने चुनौतीपूर्ण रैपिड्स और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाने वाले, ऋषिकेश के शिवपुरी में प्रतिष्ठित चैंपियनशिप हो रही है, जिसमें देश भर से शीर्ष प्रतियोगी शामिल हो रहे हैं।

उत्तरांखड के शिवपुरी में 26 से 31 दिसंबर’-2024 तक चलने वाली नेशनल केनो सलालम प्रतियोगिता में दिल्ली टीम से सीनियर खिलाड़ी निधि क्याक क्राॅस सलालम कैटोगरी में और अनु कैनो सलालम में वहीं कुसुम, राहुल, नितेश सिंह क्याक सलालम कैटोगरी में खेलेंगें।

वहीं रोमांच और सहास से भरी राफ्टिंग स्पोटर््स की बात करें तो, इसमें दिल्ली के सीनियर खिलाड़ी अभिषेक मिश्रा, राहुल, चंचल, विशाल, सचिन, पुष्पा यादव, दिव्यांशी, प्रिया सिंह, रिया चैरसिया और दीपिका पाण्डे कुल 10 खिलाड़ी 5 पुरुष वर्ग और 5 महिला वर्ग शामिल हैं।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *