Shine Delhi

Home

बिहार ‘मेकइन इंडिया के सपने को कर रहा है साकार


नई दिल्ली/प्रगतिमैदान : बिहार देश के आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर को पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। सोमवार को विश्व व्यापार मेले में पहुंचे बिहार के उद्योगमंत्री शहनवाज हुसैन ने कही। मेले में सोमवार को बिहार दिवस कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें बिहार के उद्योगमंत्री शहनवाज हुसैन पत्नी सहित शामिल हुए। उन्होंने बिहार के आर्टिजनस कलाओं की तरीफ करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया। शहनवाज ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार कर रहा है। इस दिशा में कार्य करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और विकास की दिशा में निरंतर आगे भी बढ़ रहा है। बिहार के ग्रामीण क्षेत्र की पारंपरिक विधाओं और कलाओं को निरंतर देश और विश्व पटल पर पहचान मिल सके।

मेले में शहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सहयोग स्टेट के तौर पर शामिल हुआ है और यहां पर जीवंत प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-दुनिया के अंदर राज्य का सम्मान बढ़ाने वाली पद्यश्री दुलारी देवी भी शामिल हैं, जो अपनी मधुबनी पेंटिग बना रही हैं। राज्य के हस्तशिल्प के साथ ही हैंडलूम को भी मेले में लाया गया है, जिससे कि राज्य की हस्तकला को भी पहचान मिल सके।


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *