Shine Delhi

Home

अपनी फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का प्रचार करने दिल्ली पहुंचे कोरियोग्राफर गणेश आचार्य


हाल ही में बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और सुपर डांसर चैप्टर— 3 फेम सक्षम शर्मा फिल्म ‘देहाती डिस्को’ का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। 27 मई 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार फिल्म ‘देहाती डिस्को’ मनोज शर्मा द्वारा निर्देशित और कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस के तहत एक डांस एक्शन ड्रामा है।

मीडिया से बातचीत में गणेश आचार्य ने कहा, ”देहाती’ का मतलब सबके लिए गांव है, लेकिन मेरे लिए ‘देह’ शरीर है और ‘ती’ आत्मा है। यानी, ‘देहाती’ का मतलब है कि हमारी संस्कृति देसी और डिस्को पश्चिमी संस्कृति है। इसलिए, यह फिल्म दो संस्कृतियों के बीच संघर्ष को दर्शाती है और यह हमारी भारतीय संस्कृति के लिए मेरे प्यार को भी दर्शाती है।’

सुपर डांसर चैप्टर— 3 फेम सक्षम शर्मा ने कहा, ‘मैंने गणेश सर से बहुत कुछ सीखा है। वह एक किंवदंती है। मैं शुरू में बहुत घबराया हुआ था। उन्होंने मुझे सिखाया कि बीट्स पर हमेशा तेज कदमताल जरूरी नहीं है, बल्कि सहज और नरम तरीके से प्रदर्शन करना है। मैं सिर्फ उम्मीद है कि सभी को मेरा प्रदर्शन पसंद आएगा।’


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *